Thursday, March 31, 2011

चमत्कार

वसंत के नए चांद की कोमल वक्र रेखा
प्रकाश और अन्धकार का प्रत्येक पल

आकाश का प्रत्येक घन इंच
धरती पर जीवन चमत्कार है

और समुद्र एक सतत् चमत्कार
मछलियां भी - जो तैरती हैं
 

और चट्टानें, लहरों की गति
लोगों से भरी नौकाएं

ज़िन्दा रहने से विलक्षण चमत्कार 
कोई दूसरा नहीं
-वॉल्ट व्हिटमैन

(
अमेरीकी कवि वॉल्ट व्हिटमैन की कविता 'मिरेकल्स' का 
आंशिक अनुवाद, वागर्थ से साभार)

1 comment:

  1. बिल्कुल सत्य.... जीवन चमत्कार ही तो है एक।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...