वसंत के नए चांद की कोमल वक्र रेखा
प्रकाश और अन्धकार का प्रत्येक पल
आकाश का प्रत्येक घन इंच
धरती पर जीवन चमत्कार है
और समुद्र एक सतत् चमत्कार
और समुद्र एक सतत् चमत्कार
मछलियां भी - जो तैरती हैं
और चट्टानें, लहरों की गति
और चट्टानें, लहरों की गति
लोगों से भरी नौकाएं
ज़िन्दा रहने से विलक्षण चमत्कार
कोई दूसरा नहीं
ज़िन्दा रहने से विलक्षण चमत्कार
कोई दूसरा नहीं
-वॉल्ट व्हिटमैन
(अमेरीकी कवि वॉल्ट व्हिटमैन की कविता 'मिरेकल्स' का
आंशिक अनुवाद, वागर्थ से साभार)
(अमेरीकी कवि वॉल्ट व्हिटमैन की कविता 'मिरेकल्स' का
आंशिक अनुवाद, वागर्थ से साभार)
बिल्कुल सत्य.... जीवन चमत्कार ही तो है एक।
ReplyDelete