जो प्रकृति के सबसे निकट हैं
जंगल उनका है
आदिवासी जंगल के सबसे निकट हैं
इसलिए जंगल उन्हीं का है
अब उनके बेदखल होने का समय है
यह वही समय है
जब आकाश से पहले
एक तारा बेदखल होगा
जब एक पेड़ से
पक्षी बेदखल होगा
आकाश से चांदनी
बेदखल होगी
जब जंगल से आदिवासी
बेदखल होंगे
जब कविता से एक-एक शब्द
बेदखल होंगे।
जंगल उनका है
आदिवासी जंगल के सबसे निकट हैं
इसलिए जंगल उन्हीं का है
अब उनके बेदखल होने का समय है
यह वही समय है
जब आकाश से पहले
एक तारा बेदखल होगा
जब एक पेड़ से
पक्षी बेदखल होगा
आकाश से चांदनी
बेदखल होगी
जब जंगल से आदिवासी
बेदखल होंगे
जब कविता से एक-एक शब्द
बेदखल होंगे।
-विनोद कुमार शुक्ल
बेहतरीन प्रस्तुति के लिए धन्यवाद..
ReplyDeleteनिर्मल